पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा के बेटे ने ब्रिटेन में शरण मांगी

Wednesday, Apr 25, 2018 - 10:38 AM (IST)

ढाकाः  पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान जो कथित तौर पर बांग्लादेश की  नागरिकता छोड़ चुके हैं, ने ब्रिटेन में अस्थायी तौर पर राजनीतिक शरण मांगी है। खालिदा की पार्टी BNP के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने  बताया कि रहमान ने अन्य देशों के राजनेताओं और सरकार विरोधी प्रमुख व्यक्तियों की तरह अस्थायी राजनीतिक शरण की मांग की  है।

इससे पहले जूनियर विदेश मंत्री शहरयार आलम ने सोमवार को कहा था कि रहमान ने बांग्लादेश की नागरिकता छोड़ दी है। चार वर्ष पहले उन्होंने ब्रिटिश गृह विभाग को पासपोर्ट सौंप दिया है। जबकि आलम ने कहा कि बांग्लादेश में रहमान की जान को खतरा है।इस हफ्ते की शुरुआत में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा था कि रहमान के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन से बातचीत हो रही है।

रहमान को सैन्य समर्थन वाली सरकार के दौरान जेल भेज दिया गया था। 2007 में सुप्रीम कोर्ट ने इलाज के लिए उन्हें लंदन जाने की अनुमति दी थी। इसके बाद से वह लंदन में हैं। 2016 में बांग्लादेश के हाई कोर्ट ने रहमान को मनी लांड्रिंग में सात साल जेल की सजा सुनाई थी।

Tanuja

Advertising