अफगानिस्तान में अगवा हुई ऑस्ट्रेलियाई महिला कराई गईं मुक्त

Monday, Aug 29, 2016 - 03:06 PM (IST)

सिडनी: अफगानिस्तान में अप्रैल में अपहृत आस्ट्रेलिया के राहतकर्मी नागरिक को रिहा कर दिया गया है और वह स्वस्थ तथा सुरक्षित है । यह जानकारी आज आस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री ने दी । अफगानिस्तान में अपहरण कई वर्षों से मुख्य समस्या है और इसके पीछे बड़ा कारण धन की उगाही करना है ।

आस्ट्रेलिया के नागरिक केरी जेन विल्सन का अपहरण अप्रैल में 2 बंदूकधारियों ने जलालाबाद के उसके चेरिटी कार्यालय से किया था और अब उसे रिहा कर दिया गया है । इसकी पुष्टि विदेश मंत्री जूली विशप ने ई मेल वक्तव्य पर की है।  उन्होंने अपने वक्तव्य में आस्ट्रेलियाई नागरिक की रिहाई के लिए अफगानिस्तान के अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की है । इससे पहले अगस्त के प्रारंभ में काबुल की अमरीकी यूनिवर्सिटी के आस्ट्रेलिया तथा अमरीका के 2 प्रोफेसरों को अपहृत किया गया था । जून से पहले दो भारतीय राहतकर्मियों का अपहरण किया गया था ।

Advertising