काबुल के बाद धमाकों से दहला कजाकिस्तान, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 9

Friday, Aug 27, 2021 - 03:10 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: कजाकिस्तान के दक्षिणी जाम्बिल क्षेत्र में गोला-बारूद के गोदाम में सिलसिलेवार विस्फोटों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गयी है। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक गुरुवार को सेना के एक गोदाम में विस्फोट हो गया। गोदाम में गोला-बारुद और इंजीनियरिंग सामग्रियां संग्रहित की गयी थी। 

काबुल हमलावरों को बाइडन की चेतावनी- हम यह भूलेंगे नहीं,  तुम्हें खोजकर मारेंगे

एक के बाद एक लगातार 10 विस्फोट हुए जिसमें 9 लोगों की मौत हो गयी जबकि 28 अन्य अभी अस्पताल में भर्ती हैं। मृतकों में फायर ब्रिगेड प्रमुख एकिर्न नादिरबेकोव भी शामिल हैं। घटना के बाद आसपास की बस्तियों के निवासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

एक दिन पहले धमाके वाली जगह पर ही मौजूद थे 160 सिख और हिंदू नागरिक, बाल-बाल बची जान
 

 कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री नूरलान यरमेकबायेव ने कहा , ‘‘ हम विस्फोट के विभिन्न कारणों से इंकार नहीं कर रहे हैं। यह सुरक्षा व्यवस्था में चूक अथवा स्वत:स्फूर्त गोलीबारी या रासायनिक प्रतिक्रिया हो सकती है। आगजनी या तोड़फोड़ को नकारा नहीं जा सकता है। 

vasudha

Advertising