ओंटारियो चुनाव में हार के बाद कैथलीन विन ने दिया पद से इस्तीफा

Friday, Jun 08, 2018 - 05:32 PM (IST)

ओंटारियोः कनाडाई लिबरल पार्टी के कैथलीन विन ने कनाडा के प्रांत ओंटारियो चुनाव में  हार के बाद पार्टी नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है। जब चुनाव के परिणाम गुरुवार की रात को आए और प्रगतिशील कंज़र्वेटिव पार्टी ने बड़ी जीत जीती, तो इसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। 

विन की पार्टी लिबरल को इन चुनावों में केवल 7 सीटें मिलीं। लिबरल पार्टी ने ओंटारियो में 15 वर्षों तक शासन किया है, लेकिन अब लोगों को लिबरल पार्टी के प्रदर्शन से नाखुश थे और परिणाम इन चुनावों में दिख गया।

कंज़र्वेटिव पार्टी ने 124 सीटों में से 76 सीटें जीतीं वहीं एन.डी.पी 40 सीटें मिली हैं विन को 17,802 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिदव्धी किरण जोन को 17,621 वोट मिले।  इस बीच, विन ने चुनाव से पहले अपनी हार स्वीकार कर ली थी।  

Isha

Advertising