कश्मीर विश्व को बांटने वाले मुद्दों में शामिल: पाकिस्तान

Friday, Jan 26, 2018 - 01:21 AM (IST)

दावोस: पाकिस्तान ने वीरवार को कहा कि कश्मीर और रोहिंग्या जैसे मुद्दे आज के समय में ‘विश्व को बांटने वाले’ हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस पर चर्चा किए जाने की आवश्यकता है। 

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के लिए यहां आए अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने कहा कि उनके देश चीन और अमेरिका के साथ संबंधों के मजबूत बने रहने की उम्मीद करता है।

उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) और चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपेक) जैसी परियोजनाओं के कारण हाल के वर्षों में चीन के साथ उनके देश के ताल्लुकात बेहतर हुए हैं। एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा, ‘‘कश्मीर और रोहिंग्या विश्व को बांटने वाले मुद्दों में शामिल हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनको भी निपटाए जाने की जरूरत है।’’     

Advertising