करतारपुर गलियारे पर सिद्धू बोले- मेरा यार इमरान जीवे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 06:11 PM (IST)

करतारपुर: पंजाब के नगर विकास मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने करतारपुर गलियारा की आधारशिला रखे जाने का श्रेय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को दिया है। करतारपुर गलियारा आधारशिला समारोह में क्रिकेटर से अभिनेता बने सिद्धू ने बुधवार को खान की सराहना की और अपने शायरी भरे अंदाज में इसका श्रेय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को दिया।  सिद्धू ने कहा, ‘‘हम आगे बढ़े हैंं।’’  

PunjabKesari

सिद्धू ने पढ़े इमरान की तारीफ में कसीदे

  • पाकिस्तान में करतारपुर साहिब कॉरिडोर के शिलान्यास के दौरान सिद्धू बोले, 'हिंदुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे। मुझे कोई डर नहीं, मेरा यार इमरान जीवे।
  • सभी को अपनी सोच बदलनी पड़ेगी, तभी शांति कायम होगी। अब खून-खराबा बंद होना चाहिए, अब तक बहुत नुकसान हो गया है।
  • करतारपुर कॉरिडोर से जो दोनों देशों के बीच संपर्क टूटा हुआ था वो अब दोबारा जुड़ रहा है। 
  • बंटवारे के दौरान दो पंजाब टूट गए थे, आज इमरान जैसी कोई चाबी आनी चाहिए कि इन्हें जोडऩा चाहिए।
  • जब भी करतारपुर कॉरिडोर का इतिहास लिखा जाएगा तो इमरान खान का नाम पहले पन्ने पर लिखा जाएगा। 

    PunjabKesari

सिद्धू ने लूटा पाकिस्तानियों का दिल

  • शिलान्यास के बाद नवजोत सिंह एकबार फिर से इमरान खान को धन्यवाद कहते-कहते दिलदार भी कहा। सिद्धू ने इमरान खान की तारीफ के पुल बांधे और कहा कि इस ऐतिहासिक कॉरिडोर के बारे में जब भी लिखा जाएगा तो पहले पन्ने पर इमरान खान का नाम लिखा जाएगा।
  • सिद्धू ने कहा बोले मैं करतारपुर कॉरिडोर में बहुत बड़ी संभावना देखता हूं। यह दो देशों को मिलाने वाला और लोगों को जोडऩे वाला कॉरिडोर है।  
  • इस मौके पर सिद्धू ने एक कविता सुनाते हुए कहा कि हंस और बगुला सरोवर में एक साथ रहते हैं लेकिन हंस मोती ढूंढता है लेकिन बगुला मछली। वह बोले सब कुछ सोच पर निर्भर करता है। 

PunjabKesari

दोनों देशों को बदलना होगा अपना नजरिया

  • सिद्धू ने कहा, 'तीन महीने पहले इमरान खान ने जिस बीज को बोया था वह अब पेड़ बन चुका है और मैं इसके लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और अधिकारियों को धन्यवाद करता हूं।
  • उन्होंने दोनों देशों के बीच खून-खराबा बंद करने की अपील की. हमें अपने सोच को बदलने की जरूरत है। 
  • उन्होंने कहा दोनों देशों को एक दूसरे को लेकर अपना नजरिया बदलना होगा, उन्होंने कहा कि कि करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के साथ ही इसकी शुरुआत हो चुकी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News