कराची के मेयर पर 2007 की हिंसा के मामले में आरोप तय

Wednesday, May 16, 2018 - 09:50 AM (IST)

कराचीः पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी अदालत ( एटीसी ) ने 12 मई 2007 को कराची में हुई हिंसा के मामले में शहर के मेयर वसीम अकरम पर आरोप तय किए हैं। एटीसी ने मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट ( एमक्यूएम ) के नेता अख्तर के साथ ही कई अन्य पर भी आरोप तय किए । सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ के कार्यकाल में 12 मई 2007 को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और कानूनी पेशेवरों की रैलियों पर हमले में करीब 50 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा जख्मी हुए थे। 

दरअसल , मुशर्रफ के कार्यकाल में तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार मोहम्मद चौधरी को बर्खास्त कर दिया गया था और वकील हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने गए थे।     अख्तर तब मुख्यमंत्री के प्रांतीय गृह सलाहकार थे। वह एटीसी के सामने पेश हुए , लेकिन उन्होंने इकबाल - ए - जुर्म नहीं किया। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार अदालत ने अगली सुनवाई में गवाहों को पेश करने के अभियोजन को निर्देश दिए हैं ।      

Isha

Advertising