अल्ताफ हुसैन को झटका, कराची में ढहाए गए MQM के 19 दफ्तर

Sunday, Aug 28, 2016 - 05:54 PM (IST)

कराची: सिंध सरकार ने भारत से पाकिस्तान गए मुसलमानों की पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट(एमक्यूएम) के कराची स्थित 19 दफ्तरों को ढाहने के साथ 219 कार्यालयों को भी सील कर दिया गया है। कराची की सबसे बड़ी पार्टी पर कानूनी कार्रवाई इसी हफ्ते शुरू हुई । ऊधर अधिकारियों का कहना है कि स्कूलों, खेल के मैदानों के लिए चिन्हित भूखंडों पर अवैध रूप से बनाए गए एमक्यूएम के कार्यालयों को ढहा दिया गया है । 

एसएसपी राव अनवर ने कहा, "एमक्यूएम ने सरकारी जमीन जबरन हथियाने के बाद इन इमारतों का निर्माण कराया था।" बता दें कि एमक्यूएम नेता अल्ताफ हुसैन की पाकिस्तान विरोधी टिप्पणी के बाद पाक में उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। प्रशासन का दावा है कि उनके भाषण के बाद ही एमक्यूएम कार्यकर्ताओं ने न्यूज चैनल के दफ्तर पर हमला किया । 

 

Advertising