ट्रंप की इमीग्रेशन नीतियों को लेकर आशंकित कमला हैरिस

Friday, Nov 18, 2016 - 11:07 AM (IST)

वॉशिंगटन:सीनेट सीट जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय अमरीकी कमला हैरिस ने कहा है कि आपराधिक इतिहास वाले और दस्तावेज रहित 20 से 30 लाख लोगों को निर्वासित करने की नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजनाओं को लेकर वह आशंकित हैं।

हैरिस ने मियामी हैराल्ड से एक साक्षात्कार में कहा,‘‘एेसी बातों का मुझे अनुभव है और मैंने देखा है कि जब आप अपराधी शब्द का इस्तेमाल करते हैं तो यह एक बहुत ही व्यापक शब्द है।एेसे कई तरह के व्यवहार होते हैं जिन्हें आप अपराध की श्रेणी में डाल सकते हैं।’’नए सीनेटरों के लिए हफ्तेभर के आेरिएंटेशन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 52 वर्षीय हैरिस वॉशिंगटन डीसी आई हैं। वह भारत और अफ्रीकी परंपरा से हैं और भारतीय परंपरा की पहली सीनेटर हैं।सीनेट पद की दौड़ में राष्ट्रपति बराक आेबामा ने हैरिस का समर्थन किया था और वह ट्रंप की कट्टर विरोधी हैं। 

Advertising