अफगान मंत्रालय के सामने आत्मघाती हमला, कम से कम 10 की मौत

Monday, Jul 16, 2018 - 04:32 PM (IST)

काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में  15 जुलाई  को  ग्रामीण पुनर्वास और विकास मंत्रालय के सामने आत्मघती हमला किया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  दारुलमन इलाके में हुए इस हमले में करीब 10 लोगों की मौत हो गई और बहुत से लोग घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने मंत्रालय के गेट के सामने शाम करीब 4.30 बजे विस्फोट कर दिया।

टोलो न्यूज़ के मुताबिक मंत्रालय के प्रवक्ता फरीदून अजांद ने बताया कि यह हमला उस वक्त हुआ जब मंत्रालय का स्टाफ काम खत्म करने के बाद अपने-अपने घर जा रहा था। वहीं घटना के चश्मदीद गवाहों का कहना है कि सुसाइड बॉम्बर ने मुख्य रूप से उस वाहन को निशाना बनाया था, जिसमें कुछ विदेशी बैठे हुए थे और मंत्रालय से बाहर निकल रहे थे। उस इलाके में रहने वाले लोगों ने हमले के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए जानकारी दी कि विस्फोट काफी बड़ा था।  बता दें कि एक महीने के अंदर मंत्रालय के ऊपर हुआ इस तरह का यह दूसरा हमला है।

11 जून को हुए आत्मघाती हमले में करीब 17 लोगों की मौत हो गई थी, तो वहीं 40 लोग घायल हुए थे।बता दें कि अफगानिस्तान में इस साल के प्रथम छह महीनों में हुई आतंकी घटनाओं और संघर्ष के कारण कुल 1,692 नागरिकों की मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र मिशन ने रविवार को कहा कि यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मिशन ने एक बयान में कहा अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन द्वारा आज जारी नवीनतम आंकड़े दर्शाते हैं कि युद्ध के दौरान अधिक अफगान नागरिक आबादी हताहत हुई।

Tanuja

Advertising