काबुल में मस्जिद पर आत्मघाती हमला,14 की मौत

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 06:08 PM (IST)

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मस्जिद के बाहर हुए एक आत्मघाती हमले में आज कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने उस समय खुद को बम से उड़ा लिया जब जुमे की नमाज पढ़ने  के लिए लोग मस्जिद में एकत्र हुए थे। हमले की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) पहले भी अफगानिस्तान में शिया समुदाय पर हमले करता रहा है।

आंतरिक मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि हमले में दो पुलिसकर्मी सहित कम से कम 14 नागरिक मारे गए और 8 घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने मस्जिद में हथगोले भी फेंके जबकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों ने मस्जिद के द्वार के पास खुद को बम से उड़ा लिया। एक प्रत्यक्षदर्शी सईद पाचा ने कहा,हमलावरों ने मस्जिद में घुसने से पहले गेेट के पास गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News