काबुल: बंदूकधारियों ने कार पर चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां, 5 की मौत

Monday, Jun 22, 2020 - 09:24 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पूर्वी काबुल में सोमवार की सुबह बंदूकधारियों ने अफगानिस्तान के अटॉर्नी जनरल कार्यालय से संबंधित एक कार पर गोलीबारी की जिसमें दो अभियोजकों सहित पांच लोग मारे गए। काबुल पुलिस के प्रवक्ता फिरदौस फरामर्ज ने बताया कि मारे गए लोगों में कार चालक और अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं। हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अफगानिस्तान में हाल में हिंसा में हुई वृद्धि से जुड़े अधिकतर हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकी संगठन ने ली है।

 

अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट की जड़ें पूर्वी नांगरहार प्रांत में काफी गहरी हैं। अटॉर्नी जनरल के कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार हमले के समय कार कार्यालय जा रही थी। पुलिस ने बताया कि हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए। मामले की जांच जारी है।

Tanuja

Advertising