न्याय विभाग कर रहा हिलरी को बचाने की कोशिश : ट्रंप

Sunday, Oct 30, 2016 - 03:35 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीकी राष्‍ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डॉनल्‍ड ट्रंप ने देश के न्याय विभाग पर उनकी प्रतिद्वंद्वी हिलरी क्लिंटन को ईमेल विवाद में बचाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्‍होंने कहा है कि इस तरह की चीजें सिर्फ तीसरी दुनिया के देशों में होती हैं।

अमरीका में 8 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से महज कुछ दिन पहले ही एफबीआई ने डेमोक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलरी के खिलाफ ईमेल मामले में नए सिरे से जांच शुरू करने की घोषणा की है। 

इसी मुद्दे पर ट्रंप ने कोलेराडो में एक चुनावी रैली में अपने समर्थकों से कहा, 'अब ऐसी रिपोर्ट है कि न्याय विभाग एफ.बी.आई. से लड़ रहा था और इसी कारण न्याय विभाग हिलरी क्लिंटन को बचाने का भरसक प्रयास कर रहा था।'
 

Advertising