मैक्सिको सीमा दीवार कोष को लेकर कांग्रेस की चुनौती खारिज

Tuesday, Jun 04, 2019 - 01:53 PM (IST)

 

लॉस एंजलिसः अमेरिका में एक संघीय न्यायाधीश ने मैक्सिको के साथ लगती सीमा पर प्रस्तावित दीवार के लिए रक्षा विभाग के धन का इस्तेमाल करने से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रोकने के कांग्रेस के अनुरोध को ठुकरा दिया। न्यायाधीश ने कहा कि कांग्रेस के पास मुदकमा करने के लिए अधिकारों की कमी है।

हालांकि ट्रंप की यह जीत इतनी बड़ी नहीं रह गई क्योंकि पिछले महीने कैलिफोर्निया की एक संघीय अदालत ने दीवार के प्रमुख हिस्से के निर्माण पर रोक लगा दी थी। कैलिफोर्निया में यह मामला ‘अमेरिकन सिविल लिबर्टिज यूनियन' ने ‘सेरा क्लब और सदर्न बॉडर कॉम्यूनिटिज कॉलिशन' की तरफ से दायर किया था।

ट्रंप द्वारा नियुक्त अमेरिकी जिला न्यायाधीश ट्रेवर मैकफैडेन ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस के पास अधिकार नहीं थे लेकिन उनका मतलब यह कतई नहीं है कि विधायी निकाय शक्तियों के पृथक्करण पर राष्ट्रपति को अदालत में चुनौती नहीं दे सकता है। न्याय विभाग ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि न्यायाधीश ने सही फैसला दिया है कि प्रतिनिधि सभा राजनीतिक विवादों में न्यायपालिका को अपना पक्ष लेने के लिए नहीं कह सकती है।

Tanuja

Advertising