न्यूयॉर्क प्लेन क्रैश में मारी गई भारतीय डॉक्टर और उसका पूरा परिवार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 12:39 PM (IST)

New York: भारत में जन्मी एक चिकित्सक और उसके परिवार के सदस्यों की बीते सप्ताहांत न्यूयॉर्क के पास एक विमान हादसे में उस समय मौत हो गई, जब वे एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए कैट्सकिल जा रहे थे। मीडिया में आई खबरों के अनुसार, प्रसिद्ध यूरोगायनेकोलॉजिस्ट डॉ. जॉय सैनी, उनके पति न्यूरोसाइंटिस्ट डॉ. माइकल ग्रॉफ, बेटी करीना ग्रॉफ और बेटा जेरेड ग्रॉफ जिस निजी विमान में सवार थे, वह 12 अप्रैल को दोपहर लगभग 12:06 बजे न्यूयॉर्क के क्रैरीविले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 

खबरों के मुताबिक, जॉय और उनके परिवार के सदस्य न्यूयॉर्क के व्हाइट प्लेन्स स्थित वेस्टचेस्टर काउंटी हवाई अड्डे पर ग्रॉफ के निजी विमान में सवार हुए थे। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) ने कहा कि हादसे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है और उसके जांचकर्ता साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं तथा चश्मदीदों से पूछताछ कर रहे हैं। एनटीएसबी ने बताया कि मृतकों में जेरेड ग्रॉफ की गर्लफ्रेंड एलेक्सिया कोयुटस डुआर्ते और करीना ग्रॉफ का बॉयफ्रेंड जेम्स सैंटोरो भी शामिल हैं। खबरों के अनुसार, जॉय और उनके परिवार के सदस्य एक जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए कैट्सकिल्स की यात्रा कर रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News