ब्रिटेन के सबसे बड़े परिवार में शामिल हो रहा है 21वां नया मेहमान

Wednesday, May 30, 2018 - 11:12 AM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः  ब्रिटेन के सबसे बड़े परिवार में एक नए सदस्य की एेट्री होने जा रही है। जी हां 20 परिवारिक मैंबर के बाद इनके घर में 21 नए मेहमान  की तैयारी की जा रही है।  मां सुई रैडफार्ड मे एक बार फिर गर्भनवती होने का एेलान किया है।

इस बच्चे के जन्म के साथ उनके बच्चों की गिनता 20 से बढ़कर 21 हो जाएगी। वैसे इतने बड़े परिवार को चलाना आसान नहीं होता। लेकिन यह परिवार अपने पालन पोषण के लिए सरकार के भरोसे तो बिल्कुल नहीं है बल्कि वे खुद का बेकरी व्यवसाय चलाते हैं जिसमें उनके बच्चे भी उनका हांथ बंटाते हैं।

10 बैडरूम के घर में रहते है ये लोग 
इनके पास 10 बेडरूम वाला घर है जिसमें स्यु और नोल अपने बच्चों के साथ रहते हैं। इनका घर बेहद खूबसूरत है। इन्होंने यह घर 11 साल पहले 240,000(लगभग 2 करोड़ भारतीय रुपए)पाउंड में खरीदा था। इनके घर में हर जगह बच्चे नजर आते हैं। इसके अलावा इनके पास 5 कुत्ते भी हैं जो इनके परिवार के सदस्य हैं। सुई बताती हैं कि हमारे एक हफ्ते का शॉपिंग बिल करीब 250(24983 रुपए) पाउंड है। लेकिन हमारी बेकरी अच्छी चलती है इसलिए खर्चे में दिक्कत नहीं आती। हम रोज 8 बैग सेब के, 8 बैग केले के और एक बैग संतरों का रोज लाते हैं।

साल भर का खर्चा है 30 लाख रुपए 
दोनों पति-पत्नी बताते हैं उनके परिवार का साल भर में खर्चा £30,000(लगभग 30 लाख भारतीय रुपया) है। जिसमें 100 पाउंड हर बच्चे का खर्चा, क्रिसमस गिफ्ट(हर बच्चे के लिए £100 से £250 तक का) और हर साल विदेश घूमने का खर्चा शामिल है।  इतने बड़े परिवार के होने की वजह से घर में नहाने का समय 6 बजे शुरू हो जाता है और 10 बजे तक चलता है। इसमे छोटे बच्चों का नंबर पहले लगता है और बड़े बच्चों का बाद में।

इंटरनैट पर भद्दी बातों से मुझे कोई फर्क नहीं 
सुई बताती हैं कि उनके इतने बच्चे होने की बात इंटरनेट पर फैल चुकी है, जिसकी वजह से उन्हें कई लोग इंटरनेट पर भद्दी-भद्दी बातें कहते हैं। वे कहती हैं कि मुझे इसकी परवाह नहीं है, मुझे खुशी है कि हमारे इतने सारे बच्चे हैं। वो कहती है कि उन्हे इस बात का गुस्सा नहीं कि लोग उनके बारे में बोलते है भद्दी शब्दावली बोलते है। वह अपने बच्चों के साथ बेहद खुशी से अपना जीवन बिता रही है।   

Isha

Advertising