पनडुब्बी विवाद के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ने फ्रांस के राष्ट्रपति से की बात

Friday, Sep 24, 2021 - 09:39 PM (IST)

पेरिसः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पनडुब्बी विवाद पर फ्रांस के साथ तनाव कम करने के मद्देनजर शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ फोन पर बात की और वादा किया कि दोनों देशों का दुनियाभर में एक-दूसरे के साथ सहयोग जारी रहेगा। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन द्वारा पिछले सप्ताह घोषित एक रणनीतिक पनडुब्बी सौदे को लेकर फ्रांस नाराज है क्योंकि इसे फ्रांस से गुप्त रखा गया था। इसके परिणामस्वरूप ऑस्ट्रेलिया के साथ उसका 66 अरब डॉलर का पनडुब्बी सौदा समाप्त हो गया। 

मैक्रों के कार्यालय ने कहा कि शुक्रवार को किए गए फोन कॉल के दौरान जॉनसन ने फ्रांस और ब्रिटेन के बीच सहयोग बहाल करने का अपना इरादा व्यक्त किया और विशेष रूप से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में, जलवायु मुद्दों पर और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग का इरादा जताया गया। वहीं, जॉनसन के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने ब्रिटेन-फ्रांस संबंधों के महत्व की पुष्टि की और नाटो एवं द्विपक्षीय रूप से साझा एजेंडे पर दुनिया भर में मिलकर काम करना जारी रखने पर सहमति जतायी। 

Pardeep

Advertising