जॉनसन ने मध्यावधि चुनाव कराने की पेशकश की

Thursday, Sep 05, 2019 - 03:27 AM (IST)

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को ब्रेक्जिट मामले में बुधवार को संसद से दूसरा झटका लगा। दरअसल सांसदों ने बिना किसी समझौते के ब्रेक्जिट  को रोकने संबंधी विधेयक को समर्थन दे दिया। इसके बाद जॉनसन ने 15 अक्तूबर को देश में मध्यावधि चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा। 

विपक्षी सांसदों और बागी टोरियों ने सुनिश्चित किया कि ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से बिना किसी समझौते के बाहर होने से रोकने के लिए यह विधेयक पारित हो। इसका अर्थ है कि जॉनसन यूरोपीय संघ से बाहर होने की 31 अक्तूबर की समय-सीमा को बढ़ाने की यूरोपीय संघ (ई.यू.) से मांग करेंगे।       

Pardeep

Advertising