जॉनसन और ट्रूडो ने की कोविड-19 समेत कई मुद्दों पर चर्चा

Saturday, Jun 12, 2021 - 06:15 AM (IST)

लंदनः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को कॉर्नवाल में ग्रुप ऑफ सेवेन (जी7) शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात कर कोविड-19 महामारी, मुक्त व्यापार समझौते समेत कई द्विपक्षीय एवं अंतरररष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कार्यालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी, ‘‘प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आज कॉर्नवाल में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की।'' 

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जॉनसन और ट्रूडो ने कोविड-19 टीकाकरण मामले में देश की प्रगति पर चर्चा की और जानकारी साझा करने के लिए साथ मिलकर काम करने के लिये सहमत हुए। 

प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई, ‘‘दोनों नेताओं ने ब्रिटेन और कनाडा के बीच व्यापक स्तर पर मुक्त व्यापार समझौते को लेकर सहमति व्यक्त की। इस समझौते से दोनों देशों के लिए बड़े स्तर पर अवसरों के रास्ते खुलेंगे।'' 

Pardeep

Advertising