क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन, 15 मिलियन डोज की जाएगी नष्ट

Thursday, Apr 01, 2021 - 04:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) ने बताया कि उसकी कोविड-19 वैक्सीन की एक खेप गुणवत्ता जांच में असफल रही है और ये इस्तेमाल करने योग्य नहीं है। माना जा रहा है कि वैक्सीन की करीब 15 मिलियन डोज बर्बाद हो गई हैं। हालांकि कंपनी ने यह  स्पष्ट नहीं किया है कि इससे भविष्य में आपूर्ति कितनी प्रभावित होगी।

जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा कि एमर्जेंट बायोसॉल्यूशंस द्वारा बनाई गई वैक्सीन सामग्री गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी। कंपनी ने हाल में मंजूरी प्राप्त अपनी वैक्सीन के विनिर्माण में तेजी लाने के लिए 10 कंपनियों के साथ करार किया है, और एमर्जेंट बायोसॉल्युशंस उनमें से एक है।


हाल ही में WHO ने Johnson & Johnson की कोविड-19 वैक्सीन को इमर्जेंसी यूज के लिए मंजूरी दी थी। ये मंजूरी यूनाइटेड नेशन के इंटरनेशनल वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन पहल के तहत दी गई थी। WHO चीफ टेड्रोस एडेहनम ग्रेब्रेयेसस ने कहा था कि जॉनसन एंड जॉनसन की कोविड-19 वैक्सीन के मंजूरी मिलने से हम महामारी को नियंत्रित करने के एक कदम और करीब हो गए हैं।

vasudha

Advertising