ट्रंप के रास्ते के आखिरी कांटे ''कासिच'' ने भी छोड़ा चुनावी मैदान

Thursday, May 05, 2016 - 05:17 PM (IST)

वाशिंगटन: आेहायो के गवर्नर जॉन कैसिच ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की अपनी दावेदारी वापस ले ली है और इसके बाद अब इस दौड़ में केवल डोनाल्ड ट्रंप बचे हैं जो अमरीका में 8 नवंबर को होने वाले आम चुनावों में अब पार्टी के संभावित उम्मीदवार हैं । कैसिच ने आेहायो में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘मैैं अपनी मुहिम यहीं रोक रहा हूं, मेरे मन में फिर से यह विश्वास, गहरा विश्वास है कि ईश्वर मुझे आगे की राह दिखाएगा और मेरे जीवन के मकसद को पूरा करेगा ।’’ 

रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की होड़ से अपना नाम वापस लेने वाले 16 दावेदारों में से कैसिच ने सबसे अंत में दावेदारी वापस ली है । वह आेहायो के लोकप्रिय गवर्नर हैं जो दो कार्यकाल से इस पद पर हैं लेकिन उनकी राष्ट्रपति पद की मुहिम कुछ खास नहीं रही । वह केवल आेहायो में जीत प्राप्त कर पाए और उन्हें अब तक 40 राज्यों में आयोजित प्राइमरी चुनावों और कॉकस में करीब 150 डेलीगेट का समर्थन मिला । भावुक कैसिच ने कहा, ‘‘हमारे देश के लोगों ने मुझे बदला है । वे अपने जीवन की कहानियों से मेरे जीवन में परिवर्तन लाए है ।’’ अपने अन्य रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वियों के विपरीत कैसिच ने सकारात्मक मुहिम चलाई लेकिन वे ट्रंप की गति को धीमा करने के लिए पर्याप्त समर्थन नहीं जुटा पाए । 

Advertising