जो बाइडेन की फिसली जुबान...ऋषि सुनक को कहा ''रशीद सनक'', सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Wednesday, Oct 26, 2022 - 08:11 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में आयोजित दिवाली समारोह के दौरान ब्रिटेन के नव निर्वाचित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नाम का गलत उच्चारण कर दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम और प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गयी। बाइडन ने सोमवार को आयोजित समारोह में ब्रिटेन का पहला एशियाई प्रधानमंत्री बनने पर सुनक को बधाई दी। हालांकि उन्होंने कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय-अमेरिकी श्रोताओं के सामने सुनक के नाम का गलत उच्चारण किया।

The Biden halfwit congratulates Rashid Sanook on becoming Prime Minister pic.twitter.com/EGqXrwSFix

— Will (@WMcHBg) October 25, 2022

उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के पहले नाम में अंग्रेजी अक्षर ‘डी' जोड़कर उच्चारण किया, वहीं उपनाम में चिनूक हेलीकॉप्टर की तरह का एक शब्द बोला। बाइडन (79) ने कहा, ‘‘हमें खबर मिली है कि रशीड सनूक अब प्रधानमंत्री बन गये हैं।'' उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों ने प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया। ‘द स्पेक्टेटर' के एक स्तंभकार ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए इस बारे में लेख लिखा और शीर्षक दिया, ‘‘देखिए, बाइडन ने सुनक का नाम बिगाड़ा।'' ट्विटर पर अनेक लोगों ने मजेदार मीम और टिप्पणियां डालीं। 

 

 

rajesh kumar

Advertising