बाइडेन के कामकाज के तरीके से अधिकतर अमरीकी असंतुष्ट

Thursday, Sep 16, 2021 - 10:57 AM (IST)

वाशिंगटन, 15 सितम्बर (ए.एन.आई.): जो बाइडेन राष्ट्रपति के रूप में अपना काम कैसे संभाल रहे हैं, अमरीका के अफगानिस्तान से हटने के बाद इस बात पर अधिकांश अमरीकी असंतुष्ट हैं।

क्विनिपियाक यूनिवर्सिटी के नैशनल पोल ऑफ एडल्ट्स के अनुसार 42 प्रतिशत अमरीकी अभी भी बाइडेन के साथ हैं जबकि 50 प्रतिशत ने उनके कामकाज के तरीके से असंतोष जताया। अगस्त की शुरूआत में 46 प्रतिशत अमरीकियों ने राष्ट्रपति के काम संभालने के तरीके को सराहा था जबकि 43 प्रतिशत ने अप्रसन्नता जताई थी। 

सर्वे में 88.7 प्रतिशत डैमोक्रेट ने कामकाज को सराहा जबकि 91.7 प्रतिशत रिपब्लिकन और 52.34 प्रतिशत निर्दलीयों ने अपनी अस्वीकृति व्यक्त की।

Anu Malhotra

Advertising