ब्रिटिश सांसद के हत्यारे को उम्र कैद

Thursday, Nov 24, 2016 - 06:23 PM (IST)

लंदन:इस वर्ष जून में ब्रिटेन की महिला सांसद जो कॉक्स की हत्या करने वाले थॉमस मायर को आजीवन कारावास की सजा दी गई है। यहां की अदालत ने आतंकवाद विरोधी कानून के तहत दोषी थॉमस का अपराध सिद्ध करने में 90 मिनट का समय लिया।

जज एलन विल्की ने फैसले के बाद थॉमस के कुछ बोलने के निवेदन को ठुकराते हुए कहा कि तुम देशभक्त नहीं हो।अपनी हरित से तुमने हमारे देश के सार तत्व के साथ विश्वासघात किया है।53 वर्षीय थॉमस ने जून में यूरोपीय संघ में बने रहने को लेकर हुए जनमत संग्रह से पहले 41 वर्षीय सांसद कॉक्स की 3 गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Advertising