कंसास शूटिंग पर हैरी पॉटर की राइटर ने कही ये बात(Pics)

Sunday, Feb 26, 2017 - 01:58 PM (IST)

वॉशिंगटन:अमरीका के कंसास में हुई फायरिंग का जहां पूरी दुनिया विरोध कर रही है वहीं अब हैरी पॉटर सीरीज की राइटर जेके रॉलिंग ने डोनाल्ड ट्रंप को आड़े हाथों लेते हुए कहा है,"लोग नफरत भरे भाषणों को मजाक की तरह क्यों नहीं लेते? इस तरह की भाषा के नतीजे भुगतने पड़ते हैं।"रोलिंग ने ये बात एक भारतीय राइटर आनंद गिरिधरदास के ट्वीट्स का जवाब देते हुए कहीं।बता दें कि कंसास के एक बार में हुई फायरिंग में एक भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोतला की मौत और उनके दोस्त आलोक मदसानी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।


मीडिया की खबर के मुताबिक,भारतीय-अमरीकी राइटर गिरिधरदास ने ट्वीट्स में कंसास फायरिंग जैसे कई उदाहरण दिए।उन्होंने बताया,"ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन मु्द्दे तो उछालता है लेकिन क्राइम पर कोई कार्रवाई नहीं करता।""मुझे लगता है कि ट्रंप प्रेसिडेंसी हेट क्राइम को परमिशन दे रहे है।अमरीका में रह रहे लैटिन अमरीकी, अफ्रीकंस और मुस्लिम एक तरह के व्हाइट नेशनलिज्म से लड़ रहे हैं।"ट्रंप प्रशासन किसी मीडिया हाऊस के ईमेल्स का जवाब नहीं देता।ऐसा लगता है कि व्हाइट हाऊस अब एक पब्लिक ऑफिस नहीं बल्कि एक प्राइवेट फर्म है।"


115% बढ़ी नस्ली हिंसा
न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक ट्रंप की जीत के बाद हेट क्राइम में 115% का इजाफा हुआ है।ट्रंप की जीत के 10 दिन के भीतर ही हेट क्राइम के 867 केस दर्ज हो चुके थे।ऊधर काउंसिल ऑफ अमरीकन-इस्लामिक रिलेशंस के मुताबिक पिछले साल करीब 400 हेट क्राइम दर्ज हुए थे लेकिन इस साल के शुरूवाती दो महीनों में ही 175 मामले सामने आ चुके हैं।

Advertising