पनामागेट मामला: JIT ने नवाज शरीफ के भाई को पूछताछ के लिए बुलाया

Wednesday, Jun 14, 2017 - 03:39 PM (IST)

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान में पनामागेट पेपर्स लीक मामले की जांच कर रहे संयुक्‍त जांच दल(जेआईटी) ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई पंजाब(पाकिस्‍तान का राज्‍य) के मुख्‍यमंत्री शाहबाज शरीफ को पूछताछ के लिए समन किया है।

बता दे कि नवाज शरीफ को हाई प्रोफाइल पनामागेट रिश्वत मामले की जांच कर रहे संयुक्त जांच दल के समक्ष गुरुवार को पेश होने के लिए समन किया गया है। समन में कहा गया है कि शाहबाज को जेआईटी के समक्ष 17 जून को 11 बजे अपना बयान दर्ज करने के लिए उपस्थित होना है। पिछले दिनों जेआईटी ने नवाज के बेटों हुसन और हुसैन से भी कई बार पूछताछ की थी।

पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज 1999 में हुदाबिया पेपर मिल्स (एचपीएम) के निदेशक थे और उन्होंने उसी वर्ष लंदन स्थित अल-टॉफ़िक कंपनी के साथ सेटेलमेंट किया था। नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्‍यूरो(एनएबी)के दस्तावेजों के अनुसार शहबाज और उनके पुत्र हमजा को 17 साल पहले एचपीएम घोटाले में आरोपी बनाया गया था। 

Advertising