पनामा लीक मामले में अब नवाज के भाषण की जांच करेगी JIT

Wednesday, May 17, 2017 - 02:28 PM (IST)

इस्‍लामाबाद: पनामा पेपर्स की जांच कर रही संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ और उनके बच्चों के भाषण के ट्रांसक्रिप्‍ट की मांग की है। 


पाक मीडिया के अनुसार, किसी भी तरह की विसंगति या असंगतता के लिए जेआईटी उनके भाषणों की जांच करेगी। जेआईटी ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वह प्रेस सूचना विभाग, पाकिस्तान टेलिविजन और पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी के माध्यम से नवाज शरीफ और उनके बच्चों के ट्रांसक्रिप्‍ट उपलब्ध कराए। JIT को 60 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करनी होगी। जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश होने के बाद मामले की कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी। JIT जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होगी।


पनामा पेपर्स लीक से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले पर पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ और उनके परिजनों की विदेशों में संपत्तियों के मामले की जांच के लिए जेआईटी का गठन किया है। 

Advertising