कुश्नर ने रूस को लेकर किया इस बात से इंकार

Tuesday, Jul 25, 2017 - 03:44 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद और वरिष्ठ सलाहकार जेएर्ड कुश्नर ने पिछले साल के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के साथ गठजोड़ की बात से साफ इंकार करते हुए कहा कि रूसी अधिकारियों के साथ कोई 'अनुचित' संपर्क नहीं था।

सीनेट की खुफिया समिति के अधिकारियों के समक्ष दिए गए अपने 11 पृष्ठों के बयान के बारे में कुश्नर ने कहा, 'ये मेरी आदत रही है कि मीडिया में नहीं आना है और अपने बचाव में सूचना लीक नहीं करनी है। मैंने खुद को दिए महत्वपूर्ण कार्य तथा राष्ट्रपति और इस देश की सेवा करने पर ध्यान केंद्रित किया है।'

उन्होंने कहा, 'मैंने गठजोड़ नहीं किया और न ही ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं जानता जिसने किसी विदेशी सरकार के साथ गठजोड़ किया।मेरा कोई अनुचित संपर्क था। मैं निजी क्षेत्र में अपनी कारोबारी गतिविधियों को धन मुहैया कराने के लिए रूसी धन पर निर्भर नहीं हुआ।'
 

Advertising