जापानः यौन उत्पीडऩ से निपटने के लिए एकजुट हो रहीं महिला पत्रकार

Tuesday, May 15, 2018 - 05:20 PM (IST)

तोक्योः जापान में महिला पत्रकारों ने आज कहा कि मीडिया में यौन उत्पीडऩ से निपटने के लिए वह एकजुट हो रही हैं। आशी शिमबन के साथ काम कर चुकी फ्रीलांसर योशिको हयाशी ने कहा कि उत्पीडऩ और खराब बर्ताव को सामने लाने के लिए कुल 85 महिला पत्रकार एकजुट हुई हैं और उन्होंने वुमन इन मीडिया नेटवर्क जापान संगठन बनाया है।

समूह की स्थापना पर उन्होंने एक वक्तव्य पढ़ा जिसके मुताबिक, ‘‘ दुर्भाग्य से महिलाओं के प्रति भेदभाव और यौन उत्पीडऩ अब भी जारी है। र्शिमंदगी के डर से कई महिला पत्रकारों को आवाज उठाने में कठिनाई महसूस होती है। यह मुद्दा तब सुॢखयों में आया था जब वित्त मंत्रालय ने यह स्वीकार किया था कि उसके एक शीर्ष नौकरशाह ने एक महिला पत्रकार का उत्पीडऩ किया है।  

Isha

Advertising