एक बार फिर जोरदार भूकंप से हिली जापान की धरती, 6.4 मापी गई तीव्रता

Wednesday, Apr 17, 2024 - 08:25 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क : जापान में एक बार फिर जोरदार भूकंप के झटके लगे है, जिससे क्षेत्र के लोग सहम गए है। बता दें कि जापान के शिकोकू द्वीप के पश्चिमी तट पर बुधवार की रात 6.4 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता जापान के भूकंपीय तीव्रता पैमाने पर 6 मापी गई। सुनामी का कोई खतरा नहीं था, और यह तुरंत स्पष्ट नहीं था कि रात 11:14 बजे आए भूकंप से चोटें आईं या क्षति हुई।

कोच्चि और एहिमे प्रीफेक्चर के कुछ हिस्सों में भूकंप का स्तर 6 डिग्री - तीसरा उच्चतम स्तर - मापा गया। इसका केंद्र बुंगो चैनल में था, जो क्यूशू और शिकोकू द्वीपों को सीधे अलग करता है। पश्चिमी जापान के बड़े हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किये गये।

Parveen Kumar

Advertising