100 फुट ऊपर हवा में  2 घंटे तक उल्टे लटके रहे लोग, मुश्किल से एेसे बची जान (video)

Thursday, May 03, 2018 - 10:13 AM (IST)

टोक्योः जापान  के एम्यूज़मेंट पार्क में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है।  पश्चिमी जापान के यूनीवर्सल स्टूडियोज़ एम्यूज़मेंट पार्क में  मंगलवार को एक रोलर कोस्टर के अचानक रुक जाने से करीब 64 लोग 2 घंटे तक के लिए अचानक उल्टे लटके रह गए। मीडिया के अनुसार अचानक एमरजेंसी स्टॉप के कारण लोग लगभग 100 फुट की ऊंचाई पर फंस गए।

पार्क के कर्मचारियों ने लोगों को एमरजैंसी के रास्ते से निकाला। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है पर इस पूरी प्रक्रिया में करीब 2 घंटे लग गए।स्थानीय मीडिया के अनुसार ये पहली बार नहीं था जब इस तरह की घटना हुई हो।  

120 मीटर लंबी रोलर कोस्टर की इस सवारी की शुरुआत मार्च 2016 में की गई थी। पर पिछले साल अगस्त, सितंबर में भी इस तरह की घटना हो चुकी है। ओसाका में स्थित इस स्टूडियो ने लोगों से माफी मांगते हुए बताया कि रोलर कोस्टर के रुकने का कारण एक सेंसर में गड़बड़ी होना था। बाद रिपेयरिंग के बाद एम्यूज़मेंट पार्क में सेवाएं शुरू कर दी गईं।

Tanuja

Advertising