जापान में निजी कंपनी के प्रथम रॉकेट में प्रक्षेपण के कुछ पल बाद ही विस्फोट

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 11:17 AM (IST)

 

टोक्योः जापान में एक निजी कंपनी द्वारा अंतरिक्ष की कक्षा में भेजे जा रहे एक रॉकेट में बुधवार को प्रक्षेपण के थोड़ी देर बाद ही विस्फोट हो गया। इसे जापान में निजी क्षेत्र की किसी कंपनी का पहला रॉकेट बताया जा रहा था। ऑनलाइन वीडियो में दिख रहा है कि ‘कैरोस' नामक रॉकेट को मध्य जापान के वाकायामा प्रांत के अपतटीय क्षेत्र से प्रक्षेपित किया जाता है लेकिन इसके उड़ान भरते ही कुछ सैकंड में विस्फोट हो जाता है।

 

इलाके में धुएं का भारी गुबार देखा गया और कुछ जगहों पर आग की लपटें उठने लगीं। वीडियो में दिख रहा है कि आग बुझाने के प्रयास में उस स्थान पर पानी डाला जा रहा है। यह रॉकेट तोक्यो स्थित स्टार्ट-अप ‘स्पेस वन' का था और उसने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जापानी मीडिया की खबरों के अनुसार, प्रक्षेपण में पहले ही कई बार देरी हो चुकी थी और आखिरी बार शनिवार को एक जहाज को खतरे वाले क्षेत्र में देखे जाने के बाद प्रक्षेपण को स्थगित किया गया था। अगर यह कामयाब हो जाता, तो ‘स्पेस वन' अंतरिक्ष की कक्षा में रॉकेट भेजने वाली पहली निजी कंपनी होती।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News