जापान में बाढ़ और भूस्खलन से 18 की मौत, सैंकड़ों बेघर

Sunday, Jul 09, 2017 - 03:35 PM (IST)

असाकुरा: जापान के दक्षिण पश्चिम इलाके में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आकर अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और सैंकड़ों बेघर हो चुके हैं। प्रभावित इलाके में शाम तक भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके के मुताबिक बारिश के बावजूद 1900 पुलिसकर्मी और सैनिक भारी मशीनों के साथ राहत और बचाव के काम में जुटे हुए हैं।

हालांकि राहत और बचाव दल को लकडिय़ों के टुकड़ों और कीचड़ के मलबों को हटाने तथा बाढ़ के पानी में डूबे घरों से पीड़तिों को बचाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

अधिकारियों ने देर शाम तक और भारी बारिश और भूस्खलन होने की चेतावनी जारी की है। जापान में बारिश का कारण प्रशांत पर कम दबाव की वजह से होता है जो बरसात के मौसम में नम हवा भेजता है। 

Advertising