20 सेकेंड पहले चलने के कारण जापान रेलवे ने मांगी माफी

Friday, Nov 17, 2017 - 12:04 PM (IST)

टोक्यो: जापान में रेलवे का संचालन करने वाली एक कंपनी ने एक ट्रेन के 20 सेकेंड पहले स्टेशन से रवाना होने के कारण यात्रियों को हुई अत्याधिक परेशानी के लिए माफी मांगी है।  समय का पालन करने और अपनी शिष्टता के लिए जाना जाने वाला जापान भी इस घटना से हैरान है। टोक्यो और उसके उत्तरी उपनगरों को जोडऩे वाली सुकुबा एक्सप्रेस ट्रेन मिनामी नगरेयामा स्टेशन से 9:44:40 की बजाए 9:44:20 पर रवाना हो गई थी। 

सुकुबा एक्सप्रेस कंपनी की ओर से जारी माफी में कहा गया, यात्रियों को हुई भारी परेशानी के लिए हम बहुत अधिक माफी चाहते हैं।ज्ज्  फर्म का कहना है, हालांकि इस संबंध में किसी यात्री ने कोई शिकायत नहीं की है। इस घटना के कारण किसी यात्री की ट्रेन नहीं छूटी थी।  बुलेट ट्रेन सहित जापान की रेलवे प्रणाली अपनी समयबद्धता के लिए प्रसिद्ध है।

Advertising