Jamal Khashoggi murder: तुर्की के अधिकारियों की टीम ने शुरू की मामले की जांच

Tuesday, Oct 16, 2018 - 01:14 PM (IST)

इस्तांबुलः तुर्की के पुलिस अधिकारियों और जांच एजेंसियों समेत एक दल सोमवार को इस्ताम्बुल पहुंचा तथा सउदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी के लापता होने की घटना की जांच शुरु की। देमिरोरेन एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार जांच दल के सदस्य साथ सात-आठ गाडिय़ों के साथ वहां पहुंचे। शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, पुलिस ने इस दौरान आसपास कड़ी सुरक्षा और सभी सड़क मार्गों की घेराबंदी की। इससे कुछ घंटे पहले, सऊदी अरब से 15 लोगों के दल ने तुर्की के अधिकारियों से इस्तांबुल सुरक्षा मुख्यालय में बैठक की उसके बाद सऊदी दूतावास पहुंची। 

दोनों देशों ने खशोगी मामले पर पिछले सप्ताह एक साथ काम करने और दूतावास में संयुक्त खोज अभियान चलाने पर सहमति जताई थी। खाशोगी दो अक्टूबर को यहां आखिरी बार दिखाई दिये थे। तुर्की पुलिस ने अभियान के लिए लिए यहां के आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी और प्रवेश द्वार को बंद कर दिया।  तुर्की का मानना है कि पत्रकार की हत्या करके उसके शव को कहीं छिपा दिया गया है जबकि सऊदी अरब इस आरोप को खारिज कर रहा है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यपप एर्दोगन और सऊदी सुल्तान सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सौद ने रविवार शाम को इस मुद्दे पर फोन से बातचीत भी की थी।   

Isha

Advertising