भारतीय मूल के जगमीत सिंह ने कनाडा के ‘हाउस ऑफ कामन्स’ में रचा इतिहास

Tuesday, Mar 19, 2019 - 10:53 PM (IST)

ओटावाः भारतीय मूल के जगमीत सिंह ने देश की एक प्रमुख विपक्षी पार्टी के पहले गैर श्वेत नेता के रूप में ‘हाउस ऑफ कामन्स’ में पदार्पण करके कनाडा में राजनीतिक इतिहास रच दिया। पगड़ी पहने नेता ने सोमवार को सदन में जैसे ही प्रवेश किया, सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की कैबिनेट में एक वरिष्ठ महिला सदस्य को शामिल किया गया। न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता सिंह ने प्रश्नकाल से पहले सदन में प्रवेश करते वक्त अपने दिल पर हाथ रखा। सिंह (40) 25 फरवरी को हुए संघीय उपचुनाव में निर्वाचित हुए हैं।       

Pardeep

Advertising