इमीग्रेंट्स को लेकर इटली ने दी एयरपोर्ट बंद करने की धमकी

Monday, Oct 08, 2018 - 01:30 PM (IST)

रोमः इटली के गृहमंत्री मैटियो साल्विनी ने जर्मनी द्वारा इमीग्रेंट्स को चार्टर्ड विमान से इटली भेजने की खबर आने के बाद  देश के हवाई अड्डे बंद करने की धमकी दी है। खबर है कि जर्मनी ऐसे इमीग्रेंट्स को चार्टर्ड विमानों से इटली भेजने की योजना बना रहा है जिन्हें उसने शरण नहीं दी है।

साल्विनी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘यदि बर्लिन या ब्रसेल्स में गैर-अधिकृत चार्टर्ड विमानों के जरिए कोई दर्जनों इमीग्रेंट्स को इटली भेजने की सोच रहा है तो उन्हें पता होना चाहिए कि इसके लिए हवाई अड्डे उपलब्ध नहीं हैं।’’

बता दें कि कुछ माह पहले साल्विनी ने लीबिया के तट से उठाए गए 629 प्रवासियों से भरी बचाव नौका को अपने बंदरगाहों में डेरा डालने की अनुमति देने से मना कर दिया था।इसी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम हवाई अड्डे भी वैसे ही बंद कर देंगे, जैसे हमने बंदरगाह बंद किए हैं।’’

Tanuja

Advertising