यूरोप के सबसे बड़े ज्वालामुखी से निकला लावा, 2 हवाई अड्डे बंद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2019 - 01:34 PM (IST)

 

रोमः इटली के माउंट एटना में यूरोप के सबसे बड़े ज्वालामुखी से शुक्रवार रात लावा और धुंआ निकलता रहा। ज्वालामुखी से निकले धुएं और राख के चलते सिसली के दूसरे सबसे बड़े शहर कटानिया में दो हवाई अड्डों को बंद करना पड़ा। वैसे शनिवार तड़के आंशिक रूप से उन्हें (हवाई अड्डों को) खोला गया था।

इससे पहले जून के प्रारंभ में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ जियोफिजिक्स एंड वलकैनॉलजी को इसके सक्रिय होने का पता चला था। पिछले साल दिसंबर में भी इस ज्वालामुखी से लावा निकला था। इंस्टीट्यूट ने बताया कि ज्वालामुखी के उद्गार से करीब 15 किलोमीटर तक लावा फैल गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News