इटलीः सिसिली के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में 12 माह तक आपातकाल घोषित

Saturday, Dec 29, 2018 - 02:14 PM (IST)

रोमः इटली सरकार ने सिसिली प्रांत के 9 भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में 12 महीने के लिए आपातकाल की घोषणा की है।  इटली के मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को बैठक करने के बाद सिसिली के नौ क्षेत्रों में आपातकाल की घोषणा कर दी। कैटनिया प्रांत के सर्वाधिक प्रभावित नौ निकाय क्षेत्रों को एक करोड़ यूरो (1.14 करोड़ अमेरिकी डालर) की सहायता राशि आबंटित की गई है। इस राशि को प्राथमिक सहायता राशि के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

सिसिली के ये सभी क्षेत्र इसी सप्ताह एटना पर्वत पर ज्वालामुखी फटने के बाद आए भूकंप से प्रभावित हुए थे।  गौरतलब है कि बुधवार को एटना ज्वालामुखी फटने से सिसली में 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 28 लोग घायल हो गए थे। भूकंप का केंद्र सिसिली के उत्तरी कैटनिया से कुछ किलोमीटर दूर जमीन की सतह से एक किलोमीटर नीचे स्थित था।

Tanuja

Advertising