व्हाइट हाउस में इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने ''नमस्ते'' कर जीता सबका दिल, Video हुआ वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 02:36 AM (IST)

वॉशिंगटन : व्हाइट हाउस में आयोजित एक अहम अंतरराष्ट्रीय बैठक के दौरान एक दिलचस्प क्षण देखने को मिला, जब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सहायक का स्वागत 'नमस्ते' कहकर किया। यह दृश्य कुछ सेकंड का था, लेकिन वहां मौजूद लोगों को यह काफी अप्रत्याशित और आकर्षक लगा, क्योंकि बाकी नेता पारंपरिक हैंडशेक और औपचारिक अभिवादन कर रहे थे। 

ज़ेलेंस्की की बदली हुई पोशाक ने भी खींचा ध्यान

  • ज़ेलेंस्की आम तौर पर सैन्य यूनिफॉर्म या कैजुअल जैकेट में दिखते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ब्लैक सूट-स्टाइल जैकेट और शर्ट पहना, टाई नहीं थी।

  • यह लुक उन्होंने जून में हैग (The Hague) में हुए NATO शिखर सम्मेलन में भी अपनाया था।

 मेलोनी के 'नमस्ते' ने दिल जीत लिया

  • जॉर्जिया मेलोनी का भारतीय शैली में "नमस्ते" कहना, उनकी विनम्रता और वैश्विक संस्कृति के सम्मान का प्रतीक माना जा रहा है।

  • सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे एक सम्मानजनक व वैकल्पिक अभिवादन का उदाहरण बता रहे हैं, जो महामारी के समय में भी लोकप्रिय हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News