इस्तांबुल में आया 5.7 तीव्रता का भूकंप, 8 घायल

Thursday, Sep 26, 2019 - 11:44 PM (IST)

इस्तांबुलः तुर्की के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में गुरुवार को 5.7-तीव्रता का भूकंप आया, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया। इससे दहशत में आए लोग घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन ने इस्तांबुल में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भूकंप में आठ लोग मामूली रूप से घायल हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ इमारतों को हल्का नुकसान पहुंचा है।''

अर्थक्वेक रिसर्च इंस्टिट्यूट और इस्तांबुल की बोगाजीकी यूनिवर्सिटी ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि भूकंप का केंद्र इस्तांबुल प्रांत के सिलिव्री नगर में था। इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई। भूकंप से क्षति की तत्काल कोई खबर नहीं है, लेकिन अनेक स्कूलों और कार्यालयों को खाली करा लिया गया। उसके बाद भी कई छोटे-छोटे झटके महसूस किए गए। इस्तांबुल और पास के प्रांतों बुर्सा और यालोवा में स्कूलों को दिन भर के लिए बंद कर दिए गया। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र में भयंकर भूकंप आ सकता है।

Pardeep

Advertising