बदला लेने के लिए इस्राइल ने गाजा पट्टी में दागे रॉकेट

Wednesday, Aug 09, 2017 - 12:48 PM (IST)

यरूशलेमः गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर इस्राइली बमबारी में 3 लोग घायल हो गए।  इनमे से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलिस्तीनी सुरक्षा एवं चिकित्सा सेवा ने यहूदी राष्ट्र में रॉकेट हमले के कई घंटे बाद यह जानकारी दी। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि इस्राइल के हवाई विमान ने कल रात उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के दो सैन्य ठिकानों पर हमला किया, जिसके कारण उनका काफी नुकसान हुआ है।

इस्राइली सेना ने हमले की पुष्टि की है और कहा है कि उन्होंने कुछ घंटे पहले गाजा से किए गए रॉकेट हमले के बदले यह हमला किया है। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि उस दुर्घटना में कोई नुकसान अथवा क्षति नहीं हुई है।  इस्राइल और इस्लामी चरमपंथी हमास के बीच में गाजा के साथ 2008 से  अभी तक कुल तीन जंग हो चुकी हैं ।

इस्राइल को यकीन है कि गाजा पट्टी पर उसकी जमीनी कार्रवाई से मौजूदा संकट का हल खोजने में मदद मिलेगी।सवाल ये है कि जो आग पिछले 66 साल या कहें उससे भी पहले से धधक रही है वो जंग से कैसे शांत हो सकती है।  
 

Advertising