इजराइलियों ने वेस्ट बैंक में फूंक दी फिलीस्तीनी मस्जिद, दीवारों पर लिखा-‘हम बदला लेंगे’...‘हमें डर नहीं’
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 05:54 PM (IST)
International Desk: इजराइली बस्ती में रहने वाले लोगों ने वेस्ट बैंक के मध्य एक फिलीस्तीनी गांव में एक मस्जिद को देर रात आग लगा दी और उसे विरूपित कर दिया तथा विरोध स्वरूप मस्जिद की दीवारों पर नफरत भरे संदेश भी लिखे। कुछ इजराइली नेताओं ने बस्ती में रहने वाले लोगों द्वारा फलस्तीन के नागरिकों पर हाल ही में किए गए हमलों की निंदा की थी, जिसके एक दिन बाद यह घटना हुई। बृहस्पतिवार को जब ‘एपी' का एक पत्रकार फलस्तीन के डेर इस्तिया शहर स्थित मस्जिद में पहुंचा तो वहां की एक दीवार और कुरान की कम से कम तीन प्रतियां व कुछ कालीन जला दिए गए थे।
Last night, settlers attacked a mosque in the village of Haris, near Salfit. They burned the mosque, desecrated copies of the Quran inside, and wrote insults against the Prophet Muhammad and threats against the Israeli army, stating that they do not care about the… pic.twitter.com/JbgchHwA7B
— Abo naser (@Abo_naser1982) November 13, 2025
मस्जिद के एक तरफ ‘हमें डर नहीं है', ‘हम फिर से बदला लेंगे' और ‘निंदा करते रहो' जैसे संदेश लिखे थे। हिब्रू में लिखी इस लिपि को समझना मुश्किल है और ऐसा लग रहा है कि यह सेना की मध्य कमान के प्रमुख मेजर जनरल एवी ब्लुथ के बारे में थी, जिन्होंने बुधवार को हिंसा की निंदा की थी। इस तरह के हमलों ने शीर्ष अधिकारियों, सैन्य नेताओं और ट्रंप प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
The racist attacks of the terrorist settlers gangs continue in many areas of the West Bank. Yesterday the terrorist settlers burned a mosque near Kufl Haris in Salfit area and painted racist slogans on the Walls. The Israeli army did nothing to stop them. pic.twitter.com/5lXzJ0ajny
— Mustafa Barghouti @Mustafa_Barghouti (@MustafaBarghou1) November 13, 2025
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिंसा की बढ़ती घटनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इजराइली सेना के सैनिक घटनास्थल पर मौजूद थे लेकिन उन्होंने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वेस्ट बैंक में जो कुछ हो रहा है उसे लेकर चिंता है और इसके प्रभाव गाजा में हमारे प्रयासों को कमजोर कर सकते हैं।
In Pictures— Israeli settler militias burned Al-Hajja Hamida Mosque, located between the towns of Deir Istiya and Kifl Haris in western Salfit, burned holy Qurans, and spray-painted hateful slogans on its walls. pic.twitter.com/7iTX3zqSuo
— Al-Jarmaq News (@Aljarmaqnetnews) November 13, 2025
