इसराईली पीएम की पत्नी ने रेस्‍तरां से मंगाया खाना,  मुकद्दमा दर्ज

Monday, Oct 08, 2018 - 03:09 PM (IST)

यरुशलमः रेस्‍तरां से खाना मंगवाने पर इसराईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी सारा के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मुकद्दमा शुरू हो गया है। रविवार को सुनवाई के पहले दिन सारा अदालत में पेश हुईं। उन पर रेस्तरां से खाना मंगवाकर एक लाख डॉलर के सरकारी कोष के बेजा इस्तेमाल का आरोप है।

देश के कानून के मुताबिक यदि मंत्रियों के आवास पर बावर्ची नियुक्त हैं तो वह बाहर से खाना नहीं मंगवा सकते। सारा अपने ऊपर लगे आरोपों से कई बार इंकार कर चुकी हैं।इस मामले में जून में सारा पर आरोप तय किए गए थे। 

दोषी साबित होने पर उन्हें पांच साल जेल की सजा हो सकती है। हालांकि सारा के वकीलों का कहना है कि गलत नियमों को आधार बनाकर प्रधानमंत्री की पत्नी पर आरोप लगाए गए हैं। ऐसे में यह केस ज्यादा दिन नहीं चल सकेगा। खुद भी भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे नेतन्याहू ने अपनी पत्नी पर लगे आरोपों को बेतुका और हास्यास्पद बताया है।

Tanuja

Advertising