इजराइली राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन की पत्नी नेचामा का निधन

Tuesday, Jun 04, 2019 - 10:05 PM (IST)

यरुशलमः इजराइल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन की पत्नी नेचामा रिवलिन का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। राष्ट्रपति के कार्यालय ने मंगलवार को घोषणा की कि उनके फेफड़े ने काम करना बंद कर दिया था। तीन महीने पहले ही उनका अंग प्रत्यारोपण हुआ था।

नेचामा रिवलिन काफी समय से बीमार चल रही थीं। बीमार होने के बावजूद वह अक्सर अपने पति के साथ सार्वजनिक रूप से नजर आती थीं। इस दौरान उन्हें नाक में नली लगाये हुए और ऑक्सीजन यंत्र के साथ देखा जाता था। इजराइल में राष्ट्रपति पद की बहुत औपचारिक भूमिका होती है। नेचामा रिवलिन एक लोकप्रिय प्रथम महिला थीं। उन्होंने कला, पर्यावरण एवं विशेष जरूरत वाले बच्चों के लिए काफी काम किया।

इजराइल के किसान परिवार में जन्मीं नेचामा 1971 में रिवलिन से विवाह किया था और उनके पूरे राजनीतिक कैरियर में वह उनकी विश्वस्त सलाहकार रहीं। उनके परिवार में पति, तीन बच्चे और सात नाती-पोते हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है और बहुत बहादुरी से बीमारी से ‘‘लड़ने'' के लिये उनकी प्रशंसा की है।

 

Pardeep

Advertising