इसराईल में फिर नहीं बन सकी सरकार, साल में तीसरी बार होंगे चुनाव

Thursday, Nov 21, 2019 - 12:25 PM (IST)

यरुशलमः इसराईल में चुनाव के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रतिद्वंदी बेनी गैंट्ज़ द्वारा बहुमत साबित न करने पाने कारण एक बार फिर कोई सरकार नहीं बन पाई। बेनी गैंट्ज़ ने घोषणा की है कि वह बुधवार को आधी रात की समय सीमा तक सरकार बनाने में विफल रहे। इस कारण इसराईल में एक साल से भी कम समय में तीसरे चुनाव की संभावना बढ़ गई है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गैंट्ज ने बुधवार को कहा कि उसने राष्ट्रपति रियुवेन रिवलिन को अपने फैसले की सूचना दी थी और सरकार बनाने के लिए जनादेश लौटा दिया था। सार्वजनिक टिप्पणी में, ब्लू एंड व्हाइट और इजरायल के पूर्व सैन्य प्रमुख के मध्यमार्गी दल के नेता गेंट्ज़ ने नेतन्याहू पर एकता सरकार को नकारने का आरोप लगाया।

 

गैट्ज ने 17 सितंबर के चुनावों का जिक्र करते हुए कहा, जिसमें उनकी पार्टी ने सबसे अधिक वोट जीते थे, 'यह इसराईल के इतिहास में यहां के लोगों को सरकार द्वारा वोट देने से रोकने के लिए एक खतरनाक और अभूतपूर्व प्रयास है।'

Tanuja

Advertising