इजरायली संसद में गाजा युद्ध पर नेतन्याहू खिलाफ बोलने वाले विपक्षी सांसद को जबरन मंच से हटाया(Video)
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 05:51 PM (IST)

International Desk: इज़रायल की संसद में उस वक्त तनाव का माहौल बन गया जब अरब मूल के सांसद आयमन ओदेह ने गाज़ा पर इज़रायली हमलों की आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि इज़रायल ने गाज़ा में हजारों बच्चों की हत्या की है और शैक्षणिक व स्वास्थ्य संस्थानों को नष्ट कर दिया है। सांसद ओदेह ने कहा, “आपने 19,000 बच्चों को मार डाला, 53,000 नागरिकों की जान ली, यूनिवर्सिटी और अस्पताल तबाह कर दिए और अब जब कोई जीत नहीं दिख रही, तो आप घबरा गए हैं।”उनकी यह टिप्पणी सुनते ही संसद में जोरदार विरोध शुरू हो गया।
“You feel that there is no political victory ... only a war on innocent people.”
— TRT World (@trtworld) May 22, 2025
Palestinian-Israeli Knesset member Ayman Odeh was forcibly removed from the Israeli parliament's podium after delivering a speech condemning Tel Aviv’s ongoing genocidal war on Palestine's Gaza pic.twitter.com/gRPv0i2z4z
कुछ ही पलों में सुरक्षाकर्मियों ने ओदेह को मंच से जबरन हटाया। वे जाते-जाते भी बोलते रहे। गाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में इज़रायली हमलों में कम से कम 60 लोगों की मौत हुई। गाज़ा में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। तीन महीनों से इज़रायल ने मानवीय सहायता बंद कर रखी है जिससे लाखों लोगों को खाने-पीने की किल्लत हो रही है।
अमेरिका ने भी चेतावनी दी है कि गाज़ा की 20 लाख से ज्यादा आबादी अब भुखमरी के गंभीर खतरे में है। हाल ही में उत्तरी गाज़ा के एक अस्पताल पर इज़रायली टैंकों और ड्रोन से हमला हुआ जिससे अस्पताल में आग लग गई और भारी तबाही हुई। इज़रायल का कहना है कि जब तक हमास के पास मौजूद 58 बंधकों को रिहा नहीं किया जाता और **वह हथियार नहीं डालता तब तक सैन्य अभियान जारी रहेगा।