इजरायल के रक्षा मंत्री ने दिया इस्तीफा

Wednesday, Nov 14, 2018 - 08:54 PM (IST)

यरुशलमः इजरायल के रक्षा मंत्री अविग्दोर लिबरमैन ने गाजा पट्टी के विद्रोही संगठन हमास के खिलाफ सरकार के नरम रूख का हवाला देते हुए बुधवार को इस्तीफा दे दिया।

लिबरमैन ने कहा, गाजा पट्टी में शासन कर रहे फिलिस्तीन के इस्लामिक संगठन हमास के साथ लंबे समय के लिए संघर्ष विराम समझौते का प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का निर्णय आतंकवाद के आगे हथियार डालने जैसा है। उन्होंने गाजा पट्टी से रॉकटों के हमले को रोकने के लिए दो दिन तक हवाई हमला रोकने के सरकार के निर्णय की कड़ी आलोचना की।

रक्षामंत्री ने कहा कि गाजा के शासकों के खिलाफ पूर्ण युद्ध छेडऩे की बजाय सरकार ने यह कदम उठाया। उन्होंने सरकार से संसद को भंग करके यथाशीघ्र चुनाव कराए जाने का आग्रह किया। रक्षामंत्री का इस्तीफा 48 घंटे के अंदर प्रभावी होगा। 

Yaspal

Advertising