गाजा में इसराईली सेना का ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त

Tuesday, Sep 10, 2019 - 03:09 PM (IST)

यरुशलम:  इसराईल की सेना का एक ड्रोन मंगलवार सुबह गाजा पट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेना ने इसकी पुष्टि की है लेकिन ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में तत्काल अन्य ब्यौरा नहीं हो पाया है। इसराईली सेना के प्रवक्ता ने   बताया कि सेना दुर्घटना के बारे में जांच-पड़ताल कर रही है।

 

फिलीस्तीनी मीडिया रिपोटर् में बताया गया है कि इसराईल  और गाजा पट्टी के बीच कंटीले तारों के पास ड्रोन गिरा और उसे कब्जे में ले लिया गया। गौरतलब है कि सोमवार को एक निगरानी अभियान के दौरान इसराईली सेना का ड्रोन दक्षिणी लेबनान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

 

इसराईल  ने कहा कि ड्रोन में खराबी आने के कारण यह गिर गया था लेकिन ईरान समर्थित लेबनान सशस्त्र समूह के हिजबुल्लाह ने कहा कि ड्रोन को उसकी संदिग्ध गतिविधियों के कारण गिराया गया था।  

 

Tanuja

Advertising