इस्राईल में एक साल में तीसरी बार मतदान

Monday, Mar 02, 2020 - 01:17 PM (IST)

यरूशलम: सांसत से निकलने और राजनीतिक करियर को बचाने की प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कोशिश के बीच राजनीतिक संकट से त्रस्त इस्राईल में लोग 12 महीने में तीसरी बार मतदान करेगी। नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं, लेकिन चुनाव से मिल रहे संकेतों की मानें तो उनका समर्थक आधार कायम है। उनकी लिकुद पार्टी तथा मध्यमार्गी ब्लू ऐंड व्हाइट पार्टी के बीच टक्कर कड़ी रहेगी।

चुनाव में किसी को भी बहुमत मिलने की संभावना कम ही है, ऐसे में सरकार कई पार्टियों के गठबंधन से ही बन पाएगी। इससे पहले पिछले वर्ष अप्रैल और सितंबर में चुनाव हुए थे लेकिन किसी को भी बहुमत नहीं मिला था और इस बार भी गतिरोध कायम रह सकता है। 

Tanuja

Advertising